विधायक शिव ने भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत 30 लाख के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
गुणवत्ता हो या निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने भूरारानी क्षेत्र में लबे अरसे से चली आ रही निर्माण कार्य मांग को पूरा करते हुए निर्माण कार शुभारंभ किया। निर्माण कार्य जिला योजना से स्वीकृत 30 लाख की लागत से भूरारानी छतरपुर मार्ग के सिटी वन से सिल्वर ओक तक दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल निर्माण कार्य शुरू हो गया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इस निर्माण से स्थानीय लोगो को काफ़ी लाभ मिलेगा, अवगमन सुगम होगा। उन्होंने पीछले ढाई वर्ष में उनके द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में किये गये निर्माण कार्यों को जनता के बीच गिनाया।एक जनप्रतिनिधि के रूप में रुद्रपुर क्षेत्र की सेवा करने के बाद से उन्होंने ऐसे ऐसे निर्माण कार्यों को करवाया जिसकी सुध कई दशकों से किसी ने नहीं ली थी। लोग आये और झूठी घोषणा कर चले गये लेकिन जनता को धरातल पर निराशा हाथ लगी। कहा कि उन्होंने जो बोला उसको प्राथमिकता के आधार निभाया।
मार्ग जो जिला योजना से स्वीकृत था उसका भी सीसी मार्ग व दोनों ओर नाली निर्माण जिसकी लागत 30 लाख है।
इस दौरान विधायक ने कहा कि मार्ग इतनी दुर्दशा थी जिसको देख अंदाजा लगाना मुश्किल है की यहाँ रोड है,गड्डो में रोड है।
विधायक ने उक्त मार्ग को जिल कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी व ठेकेदार को सख्त हिदायत दी कि कार्य उचित गुणवत्ता का हों ओर निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बारती जाये। विधायक के पहुंचने पर वहां के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा,बब्लू सागर, राजाराम यादव,एमपी सिंह,गुरमीत सिंह, मयंक कक्कड़, गुरमीत सिंह,कमलेश सिंह, मदन सिंह, राकेश शर्मा, पीडब्लूडी जेई बसेड़ा,यतेंद्र कुमार, नागेंद्र सिंह, तारा दत्त,आँसू पाल,ओम प्रकाश,लीलावती, नारायण दत्त तिवारी,मुन्नी देवी,अंजली नेगी, विमला नेगी, दर्शन सिंह, पारुल परगई, गीता कौर, लता पाल, सुनीता रावत, विशेष सिंह, मनोज कुमार, रीना मंडल, पुष्पा सरकार, प्रकाश मंडल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विधायक शिव ने भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
गुणवत्ता हो या निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने भूरारानी क्षेत्र में लबे अरसे से चली आ रही निर्माण कार्य मांग को पूरा करते हुए निर्माण कार शुभारंभ किया। निर्माण कार्य जिला योजना से स्वीकृत 30 लाख की लागत से भूरारानी छतरपुर मार्ग के सिटी वन से सिल्वर ओक तक दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल निर्माण कार्य शुरू हो गया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इस निर्माण से स्थानीय लोगो को काफ़ी लाभ मिलेगा, अवगमन सुगम होगा। उन्होंने पीछले ढाई वर्ष में उनके द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में किये गये निर्माण कार्यों को जनता के बीच गिनाया।एक जनप्रतिनिधि के रूप में रुद्रपुर क्षेत्र की सेवा करने के बाद से उन्होंने ऐसे ऐसे निर्माण कार्यों को करवाया जिसकी सुध कई दशकों से किसी ने नहीं ली थी। लोग आये और झूठी घोषणा कर चले गये लेकिन जनता को धरातल पर निराशा हाथ लगी। कहा कि उन्होंने जो बोला उसको प्राथमिकता के आधार निभाया।
मार्ग जो जिला योजना से स्वीकृत था उसका भी सीसी मार्ग व दोनों ओर नाली निर्माण जिसकी लागत 30 लाख है।
इस दौरान विधायक ने कहा कि मार्ग इतनी दुर्दशा थी जिसको देख अंदाजा लगाना मुश्किल है की यहाँ रोड है,गड्डो में रोड है।
विधायक ने उक्त मार्ग को जिल कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी व ठेकेदार को सख्त हिदायत दी कि कार्य उचित गुणवत्ता का हों ओर निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बारती जाये। विधायक के पहुंचने पर वहां के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा,बब्लू सागर, राजाराम यादव,एमपी सिंह,गुरमीत सिंह, मयंक कक्कड़, गुरमीत सिंह,कमलेश सिंह, मदन सिंह, राकेश शर्मा, पीडब्लूडी जेई बसेड़ा,यतेंद्र कुमार, नागेंद्र सिंह, तारा दत्त,आँसू पाल,ओम प्रकाश,लीलावती, नारायण दत्त तिवारी,मुन्नी देवी,अंजली नेगी, विमला नेगी, दर्शन सिंह, पारुल परगई, गीता कौर, लता पाल, सुनीता रावत, विशेष सिंह, मनोज कुमार, रीना मंडल, पुष्पा सरकार, प्रकाश मंडल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।