Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
खेल

न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया की लंबी छलांग, जानें अब भारत कौन से नंबर पर

WTC 2023-25 Points Table Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के क्राइस्टचर्च में खेले गए अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्‍ट्रेलिया ने लंबी छलांग लगाई है।World Test Championship 2023-25 Points Table Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में कंगारुओं ने शानदार जीत दर्ज की है। क्राइस्टचर्च टेस्ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने मेजबान न्‍यूजीलैंड को 3 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया है। इसके साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस जीत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया की टीम डब्‍ल्‍यूटीसी की पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि न्‍यूजीलैंड की टीम दूसरे स्‍थान से खिसककर तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। आइये जानते वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत समेत अन्‍य टीम कौन से नंबर पर हैं?

Check Also
Close