न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया की लंबी छलांग, जानें अब भारत कौन से नंबर पर
WTC 2023-25 Points Table Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के क्राइस्टचर्च में खेले गए अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने लंबी छलांग लगाई है।World Test Championship 2023-25 Points Table Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में कंगारुओं ने शानदार जीत दर्ज की है। क्राइस्टचर्च टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी की पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आइये जानते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत समेत अन्य टीम कौन से नंबर पर हैं?