Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराध

जनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंप

कई स्पा सेंटरों में मिली,सील,जिला मुख्यालय मेट्रोपोलिस माल और काशीपुर में एक साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,एसओजी की संयुक्त छापेमारी

रूद्रपुर। जिला मुख्यालय एवं काशीपुर में चल रहे कई स्पा सेंटरों पर एसओजी ओर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान अनियमिततायें मिलने पर चार स्पा सेंटरों को सील किया गया। अन्य स्पा सेंटरों के संचालकों को नियमों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी गयी। छापेमारी से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कम्प मचा रहा। स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य होने की शिकायत मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये थे जिसके तहत एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संयुक्त टीम ने रूद्रपुर और काशीपुर में कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। चेकिंग के दौरान पर अनियमितता पाए जाने पर सेवन स्पा सेंटर, द डीलक्स स्पा,लक्जरी यूनिसेक्स स्पा, द थाई यूनिसेक्स सेलून को सील किया गया तथा स्पा सेंटरों के संचालकों को पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग की सेक्शन की व्यवस्था के बारे में सख्ती से बताया गया। इस दौरान टीम ने संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित मानको और कानून के दायरे में रहकर ही स्पा सेंटरों का संचालन करें। कहा कि स्पा सेंटर के लिए बनाई गई नई लाइसेंस नीति का पालन हर हाल में होना चाहिए। लाइसेंस में प्राप्त समय अवधि के अंतर्गत ही स्पा सेंटरों का संचालन किया जाये। साथ ही स्पा सेंटरों में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग सेक्शन की व्यवस्था के बारे में भी बताया गया।

Check Also
Close