Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राजनीति

कांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिल

विधायक शिव अरोरा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

रुद्रपुर। भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता हुआ, निकाय चुनाव शुरू होते ही कांग्रेस से लोगो का मोह भंग होना जारी। कांग्रेस के मुख्य बाजार से पार्षद पद के प्रबल दावेदार नेता मनीष गोस्वामी ने विधायक शिव अरोरा व भाजपा में आस्था व्यक्त करते हुऐ समर्थको संग भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम विधायक शिव अरोरा के आवास पर हुआ।विधायक ने मनीष गोस्वामी का माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। विधायक ने कहा कि मनीष गोस्वामी मुख्य बाजार में मजबूत पकड़ रखते है जिनके भाजपा में आने पर पार्षद प्रत्याशी को लाभ मिलेगा, जनता को कांग्रेस से मोह भंग हों चुका है इसलिये एक के बाद कांग्रेस छोड़ लोग भाजपा में आ रहे है। कांग्रेस में मेहनती लोगो की नहीं है।भाजपा रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में बहुत मजबूत स्थिति में है,रुद्रपुर मेयर सीट व सर्वाधिक पार्षद के साथ जीत दर्ज कर परचम लहरायेगे।
इस दौरान उपेन्दर चौधरी, सुरेश कोली,गुन्नू चौधरी, प्रीत ग्रोवर ,मयंक कक्कड़, मुख्य बाजार पार्षद प्रत्याशी सोनू अनेजा आदि मौजूद रहे।

भाजपा में यह लोग शामिल हुए—–चद्र प्रकाश, ओमप्रकाश, मानस दुनेजा,मयंक माटा,शिवम् गोस्वामी, असित सरकार,दीपक तनेजा, महेश गर्ग,कृष्ण कुमार आदि लोग शामिल हुऐ।

Check Also
Close