Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराध

पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया बदमाश,करीब तीन करोड़ कीमती एक किग्रा स्मैक बरामद,तमंचा, कारतूस भी बरामद

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने 25 हजार के ईनामी स्मैक तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लगभग एक किग्रा स्मैक कीमत 3 करोड़ बरामद की। तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। घटना के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सीएचसी पहुंचे और तस्कर से पूछताछ की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि
रिफाकत अंसारी पुत्र शेखावत निवासी फतेहगंज पश्चिम बरेली यूपी पुलभट्टा पुलिस का वांछित 25 हजार का ईनामी नशा तस्कर है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बुधवार दोपहर उसके भारी मात्रा में स्मैक लेकर नैनीताल जाने की सूचना पर पुलभट्टा पुलिस के साथ एसओजी ने घेराबंदी कर दी। पुलभट्टा क्षेत्र ग्राम अंजनिया में गन्ने के खेत के पास अपने आपको घिरा देख कर रिफाकत ने बाईक रोक पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी करवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से रिफाकत घायल हो गया। पुलिस ने घायल रिफाकत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल स्मैक तस्कर रिफाकत के विरुद्ध हत्या,गैंगस्टर,बलवा आदि अभियोग पंजीकृत है। एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी नौ करोड़ की संपत्ति भी सीज कर चुकी है। पकड़े गए नशा तस्कर की संपत्ति की जांच के साथ उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर उसकी चेन की धरपकड़ कर नशा तस्करी पर लगाम लगाई जाएगी। उसके पास से एक किलो ग्राम स्मैक कीमत तीन करोड़ के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही।

इंसेट

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल तस्कर के खिलाफ दर्ज हैं यूपी और उत्तराखंड में अपराधिक 16 मुकदमें। यूपी पुलिस का भी वांछित है। तस्कर स्मैक की सप्लाई करने जा रहा था।

Check Also
Close