26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कर रही कार्रवाई
रुद्रपुर। 26 दिसंबर को अपह्त किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक 26 दिसंबर 24 को वीर सिंह सैनी निवासी संपतपुर रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर पर धारा 140,(3) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया। बाद में पुलिस ने किशोरी के लापता होने की सूचना अपहृता में दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपह्त किशोरी को शिवा पुत्र शीतल पासवान निवासी ग्राम सम्पतपुर कोतवाली रुद्रपुर के पास से सकुशल बरामद किया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पर पोक्सो की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की का
जा रही है। पुलिस टीम में एसआई चन्दन सिंह बिष्ट
2-महिला कांस्टेबल माया,अजय रावत,दिनेश रावत आदि शामिल रहे।