Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राज्य

जनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ पर

रुद्रपुर में पुलिस का हर चौक रहा कड़ा पहरा,यूपी बार्डर समेत हर चौक पर पुलिस का संघन चैकिंग अभियान, हुड़दंगों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही

रुद्रपुर ‌ थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की पूर्व संध्या को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखती नजर आई। वहीं यूपी बार्डर और हर चौक पर पुलिस का संघन चैकिंग अभियान चला। पुलिस मुस्तैदी के साथ हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखे हुए थी। डीडी चौक पर आईपीएस अधिकारी एएसपी निहारिका तोमर फोर्स के साथ मुस्तैद नजर आई। वहीं दूसरी ओर किच्छा रोड, यूपी बार्डर के साथ ही नैनीताल हाईवे पर पुलिस ने चैकिंग की। इसके साथ ही पुलिस ने यूपी से आने वाले हर वाहन की संघन चैकिंग की। इस अभियान में नई आईपीएस अधिकारी निशा के साथ ही कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई ललित मोहन रावल, एसएसआई नवीन बुधानी, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह, चौकी प्रभारी बाजार जितेंद्र कुमार खत्री, चौकी रम्पुरा गणेश दत्त भट्ट,एसआई मोहन चंद्र जोशी समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भी संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी। इधर काशीपुर, गदरपुर, बाजपुर, जसपुर, खटीमा, सितारगंज, किच्छा, पंतनगर आदि थाना क्षेत्र में पुलिस ने संघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस हुड़दंगियों को हिरासत दी कि थर्टी फर्स्ट शांतिपूवर्क बनाए। हुड़दंग मचाते मिले तो सीधे सलाखों के पीछे भेजे जाओगे। इधर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते या पिलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने शांतिपूर्वक थर्टी फर्स्ट मनाएं। हुड़दंग मचाया तो कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर शहर के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर पर भी पुलिस की पैनी नजर रही।

Check Also
Close