Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराध

रुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा

परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया

रुद्रपुर। शहर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही प्रसूता ने दम तोड दिया। उसका नवजात स्वस्थ है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। रॉयल रेजीडेंसी निवासी हिमांशु पाल की पत्नी सोनी गर्भवती थी। सोमवार की दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे सिविल लाइंस स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यहां डिलीवरी के बाद उसने बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई। महिला की मौत सूचना पर परिजनों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि सोनी को गलत इंजेक्शन दिया गया और लापरवाही से उसकी मौत हो गई।इसी बीच कोतवाल मनोज रतूड़ी,चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह के साथ ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, बिट्टू शर्मा, रामबाबू सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। परिजन शव को मोर्चरी भेजने से पहले अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इधर इस मामले में अस्पताल एमडी डॉ गौरव अग्रवाल से बात करने का प्रयास किया तो उसने संपर्क नहीं हो सका।

इंसेट
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को
रुद्रपुर। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को शांत किया और शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस जांच करेगी।

Check Also
Close