Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
खेल

रुद्रपुर में आयोजित दो दिवसीय ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

रुद्रपुर। यहां स्टेडियम में हंस स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित दो दिवसीय ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हो गया। समापन के मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा, नारायण अस्पताल के एमडी डा प्रदीप अदलखा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने प्रदेश से आए हुए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बार-बार हो, ताकि क्षेत्र की प्रतिमाएं खेलों में आगे बढ़ सकें। आयोजक अमन अरोरा के मुताबिक प्रतियोगिता के समापन में पुरुष एकल विनर यासीन अंसारी एवं रनर के लिए शुभम कुमार, पुरुष डबल्स के लिए मोहित तिवारी,जीवन बोरा, रनर अप के लिए शुभम कुमार, रजत कुमार, अंडर 17 सिंगल के विनर के रूप में शौर्य यादव एवं रनर अप यथार्थ किरोला,17 डबल्स के लिए विनर आर्यन एवं श्रेया, रनर के लिए शौर्य यादव, यथार्थ किरोला को ट्राफी व नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने समापन के मौके पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ रामजी मौर्य,विष्णु सक्सेना, हरनाम चौधरी, मानस जायसवाल,राजकुमार खनिजो, नरेंद्र अरोरा,मोहित देव,अमित अग्रवाल ,गुरु सुतार आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम आयोजन में मैच रेफरी लोकेश सिंह राठौर, राहुल राज की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन शरद जोशी ने किया।

Check Also
Close