Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
खेलराज्य

रुद्रपुर में इनकम टैक्स विभाग का नारंग फर्नीचर मार्ट पर छापा

दस्तावेज कब्जे में लिए, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात, व्यापारियों का जमघट लगा

रुद्रपुर। इनकम टैक्स विभाग गल्ला मंडी में नारंग फर्नीचर मार्ट में छापा मारा। टीम में शामिल अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ‌ अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज कब्जे में ले लिए। कम्प्यूटर में डाटा खंगाल रहे हैं। अचानक इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलने पर व्यापारियों का मौके पर जमघट लग गया। व्यापार मंडल संजय जुनेजा भी पहुंच गए। जिस फर्म पर कार्रवाई की जा रही है, वह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रौनक नारंग के पिता गुलशन नारंग है। सूत्रों के मुताबिक एक टीम नारंग के आवास पर भी पहुंच गई। सूत्र बताते हैं कि नारंग के पार्टनर के घर एलायंस कालोनी में भी टीम पहुंच गई।

Check Also
Close