रुद्रपुर। इनकम टैक्स विभाग गल्ला मंडी में नारंग फर्नीचर मार्ट में छापा मारा। टीम में शामिल अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज कब्जे में ले लिए। कम्प्यूटर में डाटा खंगाल रहे हैं। अचानक इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलने पर व्यापारियों का मौके पर जमघट लग गया। व्यापार मंडल संजय जुनेजा भी पहुंच गए। जिस फर्म पर कार्रवाई की जा रही है, वह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रौनक नारंग के पिता गुलशन नारंग है। सूत्रों के मुताबिक एक टीम नारंग के आवास पर भी पहुंच गई। सूत्र बताते हैं कि नारंग के पार्टनर के घर एलायंस कालोनी में भी टीम पहुंच गई।