विधायक शिव ने नगर आयुक्त से की वार्ता, गाँधी पार्क के चारों ओर नहीं बनेगी पार्किंग,टेंडर निरस्त
वेंडिंग जॉन में हटाएं गये लोहिया मार्किट के व्यापारीयों का जल्दी होगा पुनर्वास
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि जी – 20 के दौरान एनएच की जद में आये व्यापारियो को हटाए गए व्यापारियों का जल्द ही पुनर्जन्म होगा। विधायक ने अपने कार्यकाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली नगर निगम द्वारा गाँधी पार्क के चारो ओर पार्किंग का टेंडर निकाला गया। विधायक ने कहा कि व्यापारियों के बीच में हीं उनकी इस मांग को सही माना और मौके पर हीं टेंडर सम्बंधित विषय पर दूरभाष पर नगर आयुक्त के चार्ज पर कार्यरत शिप्रा जोशी से वार्ता कर गाँधी पार्क के चारो ओर पार्किंग के टेंडर को निरस्त करने की बात कही। बताया कि नगर आयुक्त ने उक्त टेंडर को निरस्त करने की प्रकिया को प्रारम्भ करने की बात कहीं। विधायक ने कहा कि यह बिलकुल व्यवहारिक नहीं है कि उसके चारों ओर पार्किंग बनाई जाए यह व्यापारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है।जाम की स्थिति पैदा होंगी मार्किट क्षेत्र मे आने वालों को असुविधा होंगी। इसको देखते हुए नगर आयुक्त से वार्ता का टेंडर को निरस्त करने हेतु निर्देशित कर दिया। कहा कि जी – 20 के दौरान हटाएंगे गये राममनोहर लोहिया, मार्किट समोसा मार्किट के व्यापरियो के पुनर्वास हेतु वैडिग जॉन जो नगर निगम के सामने बन रहा है उसमे उनको बसाये जाने को लेकर नगर आयुक्त को अगले 60 दिन में उनके पुनर्वास करने की व्यवस्था,वह अगले 10 दिन में अलॉटमेंट प्रकिया प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। 150 से अधिक व्यापरियो उस समय हटाएंगे गये थे उनको समय सीमा के अंदर वह पुनर्वास प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। कहा कि नगर निगम ने आश्वस्त किया है ।जनहित व जनता की भावनाओं के अनुरूप उन्होंने पार्किंग टेंडर निरस्त करवा दिया है। व्यापारियों का पुनर्वास जल्द से जल्द हो इसके लिए भी नगर निगम को निर्देशित किया।