मन की बात से हर देशवासी को जोड़ते हैं पीएम मोदी -चुघ
रुद्रपुर– तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार के दिन फिर से मन की बात की ।उन्होंने अपनी मन की बात के जरिए देश के हर लोगों के दिलों को छुआ और उनकी उपलब्धियां को जनता को बताया। पीएम मोदी ने आज मन की बात कही। जिसका लाखों करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रवण किया। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने अपने सहयोगियों के साथ बैठकर मन की बात बात सुनी ।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 21 जून को योग दिवस के जरिए पूरी दुनिया को संदेश दिया। उन्होंने कहा योग दिवस की शुरुआत भारत से हुई और आज दुनिया के 126 देश योग दिवस को मानते हैं ऐसे में योग पूरी दुनिया में एक नई क्रांति लेकर आएगा। पीएम मोदी ने कहा कि केरल में भी आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार छाते आज पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं इन कर्मठ आदिवासी महिलाओं के हस्त शिल्प के जरिए वहां के छाते पूरे विश्व भर में पहचाने जाते हैं और पूरी सप्लाई दुनिया में हो रही है। चुघ ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी महिलाओं के जिक्र के साथ आंध्र प्रदेश की आदिवासी महिलाओं का भी सम्मान करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश की आदिवासी महिलाएं कॉफी का एक स्पेशल स्वरूप बना रही हैं जो देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने कहा कि आज देशभर की आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग की महिलाएं हर क्षेत्र में अपने कार्य से पूरी देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं ।भाजपा नेता चुघ ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने संपूर्ण देशवासियों से एक वृक्ष मां के नाम पर लगाने का आवाहन किया, जिसके तहत देश के करोड़ों लोगों ने वृक्षारोपण किया। पीएम मोदी के देशवासियों के सहयोग पर सभी का आभार जताते हुए भाजपा नेता चुघ ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस प्रकार से अपने तीसरे कार्यकाल को ग्रहण किया है। उससे देश नई ऊंचाइयां छूएगा और विकास के पथ पर अग्रसर होगा इस दौरान अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।