Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राजनीति

नदी किनारे बसे सैकड़ों लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में मिले डीएम से

निगम ने चिह्नित कर नोटिस जारी किए हैं, तभी से लोगों में उजड़ने का भय सता रहा है

रुद्रपुर। मंगलवार को पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में कल्याणी और बैगुल नदी किनारे बसे सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ठुकराल ने डीएम को बताया कि 1984 को तत्कालीन एसडीएम ने रविंद्र नगर और खेड़ा बस्ती के सैकड़ों लोगों को कल्याणी नदी के किनारे बसाया था। उस वक्त कल्याणी नदी के किनारे कोई भी अतिक्रमण की जगह नहीं थी। विगत दिनों जिला प्रशासन ने कल्याणी नदी के मध्य से 120 मीटर का दायरा बनाते हुए लोगों को अतिक्रमणकारी घोषित कर दिया और नोटिस देकर खाली करने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि वर्षो से काबिज लोग बेघर हो जाएंगे,क्योकि ज्यादातर लोग मेहनत मजदूरी कर जीविका चला रहे है। जिस कारण पिछले कई दिनों सैकड़ों परिवारों के सामने बेघर होने का भय सता रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कल्याणी नदी की सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो जाएं,तो बहाव निरंतर चलता रहेगा और बेघर लोग के घर बच सकते है। उन्होंने डीएम से सैकड़ों नोटिस प्राप्त परिवारों को राहत देने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि प्रशासन ने गरीबों की ओर ध्यान नहीं दिया,तो आंदोलन किया जाएंगा। इस मौके पर पूर्व सभासद फुदेना साहनी,आनंद शर्मा,शिवपद सरकार,ललित सिंह बिष्ट ,मान सिंह,फुल कुमारी,जयपाल सिंह,समर बाला, राजकुमार, मंडल,रूपा बाला,परितोष कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close