बड़ी संख्या में समर्थकों का अस्पताल में लगा जमावड़ा
रुद्रपुर। किच्छा एसडीएम कार्यालय के बाहर समर्थकों के साथ धरने बैठे विधायक तिलक राज बेहड़ की अचानक तबियत बिगड़ने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया। समर्थकों में किच्छा एसडीएम के आक्रोश देखने को मिला, समर्थकों ने एसडीएम हटाओ किच्छा बचाओ जमकर करते हटाने की पुरजोर मांग उठाई। बता दें कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने एसडीएम पर किच्छा व्यापार मंडल चुनाव को दबाव में रोक लगाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हुए थे। शनिवार को विधायक की धरना स्थल पर अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। विधायक की तबियत बिगड़ते देख वहां हड़कंप मच गया और आनन-फानन में किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक की तबियत बिगड़ने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया। समर्थकों में एसडीएम के खिलाफ आक्रोश देखा गया। समर्थकों ने एसडीएम के खिलाफ एसडीएम हटाओ किच्छा बचाओ के नारे लगाए। समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में विधायक समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ रही थी।
इंसेट
डीएम और एसएसपी भी पहुंचे विधायक को देखने
रुद्रपुर। किच्छा विधायक बेहड़ की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर डीएम उदयराज सिंह व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल देखने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने विधायक का हाल जाना
इंसेट
ठुकराल और शुक्ला भी पहुंचे
रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला विधायक बेहड़ का हाल जानने को अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने बेहड़ से बातचीत कर जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना की। वहीं दूसरी ओर राजकुमार ठुकराल भी समर्थकों के साथ विधायक का हाल जानने पहुंचे। ठुकराल कुछ देर रुके।
इंसेट
व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा की भी तबियत बिगड़ी
रुद्रपुर। किच्छा विधायक बेहड़ की अचानक तबियत बिगड़ गई। विधायक को रुद्रपुर में भर्ती होने की सूचना मिली तो रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि जुनेजा की भी तबियत बिगड़ गई और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक जुनेजा की ठीक बताई जा रही है।