ठेली पर एक साल का मासूम लावारिस हालत में देख मौके पर भीड़ जमा हो गई
लोगों ने कोतवाली में पुलिस के सुपुर्द किया, पुलिस ने मासूम को सीडब्लूसी भेजा
रूद्रपुर। एसएसपी कैंप कार्यालय से चंद कदम एक होटल के समीप ठेली पर एक साल का मासूम लावारिस हालत में पड़ा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में कुछ लोग मासूम को लेकर कोतवाली पहुंचे। एसएसआई ने महिला दरोगा उस मासूम को लेकर सीडब्लूसी भेज दिया। बताया जा रहा है कि घंटों तक बालक को लेने के लिए जब कोई परिजन नहीं पहुंचा तो लोग उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बुधवार सुबह एक होटल के पास सड़क किनारे एक ठेली पर कुछ लोगों ने करीब एक साल का मासूम बालक ठंड में ठिठुरता हुआ देखा।काफी देर तक लोगों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जब काफी देर तक उसे लेने कोई नहीं पहुंचा तो पास ही खड़े कुछ लोगों ने बालक को देखा। काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा तो लोग उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि कुछ देर बाद एक महिला रोती हुई कोतवाली पहुंची। वह बच्चे की मां बता रही। उन्होंने बताया कि महिला के आने से पहले महिला दरोगा को उस मासूम को लेकर सीडब्लूसी भेज दिया। उस महिला को भी वही भेज दिया। उन्होंने बताया कि बाद में जानकारी मिली महिला रामपुर क्षेत्र निवासी हैं। उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए।