Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

ठेली पर एक साल का मासूम लावारिस हालत में देख मौके पर भीड़ जमा हो गई

लोगों ने कोतवाली में पुलिस के सुपुर्द किया, पुलिस ने मासूम को सीडब्लूसी भेजा

रूद्रपुर। एसएसपी कैंप कार्यालय से चंद कदम एक होटल के समीप ठेली पर एक साल का मासूम लावारिस हालत में पड़ा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में कुछ लोग मासूम को लेकर कोतवाली पहुंचे। एसएसआई ने महिला दरोगा उस मासूम को लेकर सीडब्लूसी भेज दिया। बताया जा रहा है कि घंटों तक बालक को लेने के लिए जब कोई परिजन नहीं पहुंचा तो लोग उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बुधवार सुबह एक होटल के पास सड़क किनारे एक ठेली पर कुछ लोगों ने करीब एक साल का मासूम बालक ठंड में ठिठुरता हुआ देखा।काफी देर तक लोगों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जब काफी देर तक उसे लेने कोई नहीं पहुंचा तो पास ही खड़े कुछ लोगों ने बालक को देखा। काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा तो लोग उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि कुछ देर बाद एक महिला रोती हुई कोतवाली पहुंची। वह बच्चे की मां बता रही। उन्होंने बताया कि महिला के आने से पहले महिला दरोगा को उस मासूम को लेकर सीडब्लूसी भेज दिया। उस महिला को भी वही भेज दिया। उन्होंने बताया कि बाद में जानकारी मिली महिला रामपुर क्षेत्र निवासी हैं। उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए।

Check Also
Close