Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

हल्द्वानी रोड अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो की मृत्यु,चार घायल,एक को गंभीर हालत में रेफर किया

हल्द्वानी में एक वैवाहिक समारोह से वापस लौटते समय टांडा जंगल संजय वन के पास हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी

रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड टांडा जंगल संजय वन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों में दो को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने गंभीर घायलों को रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। हल्द्वानी वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय हादसा हुआ है। कार के भी परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक आवास विकास निवासी 32 वर्षीय विनोद तिवारी और 24 वर्षीय शशांक सुयाल अपने चार अन्य दोस्तों के साथ बुधवार को हल्द्वानी एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटते समय टाडा जंगल के संजय वन के समीप कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार के परखच्चे उड़ गए।चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने 108 को इसकी सूचना दी। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने विनोद तिवारी और शशांक को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार अन्य घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। अन्य का उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस घटना की जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी भी पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली। थाना पंतनगर से एसआई अशोक कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। परिवार में कोहराम मच गया।

Check Also
Close