Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

जिला पुलिस ने सुरक्षित सफर के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया

एसएसपी के निर्देश पर कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की पहल

रुद्रपुर।जिला पुलिस ने सुरक्षित सफर के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने का अभियान शुरू कर दिया। ताकि धुंध कोहरा व खराब मौसम के दौरान कोई घटना न हो। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी थाना और यातायात प्रभारियों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं। इसी अभियान के तहत
एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस का विशेष अभियान चलाते हुये स्थानीय ट्रैक्टर,ट्रॉली चालकों, स्वामियों के साथ गोष्ठी कर वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाये जा रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाकर मानव जीवन को बचाया जा सके। साथ ही वाहन चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी व सतर्कता बरतने एवम धुंध के दौरान यात्रा करते समय लो-बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करने, सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाने एवं वाहन को धीमी गति से चलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि यह अभियान जनपद में हर थाना क्षेत्र में चलाया गया। थानों में गोष्ठी भी आयोजित हुई। उधर थाना पंतनगर क्षेत्र में एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इधर सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट और टीएसआई धनपाल तनवार आदि ने भी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए। खास कर ट्रालियों में।

Check Also
Close