Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए सीपीयू, ट्रेफिक पुलिस सक्रिय

यातायात पुलिस कार्यालय में गोष्ठी आयोजित कर वाहन स्वामी व चालकों को रिफलेक्टर लगाने को जागरूक किया

रूद्रपुर। बढ़ते सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान वाहनों में रिफ्रलेक्टर भी लगाये गये। गोष्ठी में पहुंचे लोगों से रिफलेक्टर लगाने को कहा। गोष्ठी में सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय असावधानी खुद के साथ साथ दूसरों की जान पर भी भारी पड़ सकती है।अधिकांश हादसे लापरवाही के कारण होते हैं। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने से ही हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि तेज रफ्रतार में वाहन ना चलायें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और शराब पीकर वाहन ना चलायें। उन्होनें कहा कि कोहरे में दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है लिहाजा कोहरे में वाहन सावधानी पूर्वक चलायें और गति पर नियंत्रण रखें। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान प्रभारी यातायात निरीक्षक धनपाल तनवार ने भी चालकों को रिफलेक्टर लगाने को प्रेरित किया। इस दौरान वाहन चालकों को रिफ्रलेक्टर टेप भी वितरित किये गये। गोष्ठी में रवि कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, योगेश चन्द्र जोशी,हेड कांस्टेबल इंदर भंडारी,महिला हेड कांस्टेबल कांता अग्रवाल, जितेंद्र तिवारी,नंदन गोस्वामी,कमल कुमार आदि मौजूद थे।

Check Also
Close