Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्कूल में साईबर क्राईम समेत अन्य बिंदुओं पर बच्चों को जागरूक किया

जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेंद्र कुमार सागर के आदेशानुसार आयोजित हुई गोष्ठी में बच्चों को किया साईबर ठगों,मानव तस्करी आदि से सावधान

रुद्रपुर। जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेंद्र कुमार सागर के आदेशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी जीतो कंबोज ने गंगापुर रोड एक स्कूल में मानव तस्करी के संबंध में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी ने बच्चों को मानव तस्करी के साथ ही साईबर क्राइम,पाक्सो एक्ट के मामले में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को मानव तस्करी से अपने को कैसे बचाया जाए इस पर भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आज के दौर में साईबर क्राइम बहुत बढ़ गया है। साईबर ठगों से सावधान रहना है। किसी के भी जालसाजी में नहीं फंसना। इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र,महिला कांस्टेबल,ममता मेहरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य,बाल कल्याण समिति की सदस्य पुष्पा पन्नू,चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य चांदनी,एनजीओ खुला आश्रय गृह आवास विकास कॉलोनी के सदस्य समेत स्कूल के शिक्षक आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close