पुलिस ने बिचौलिया को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया,जेल भेजा
आरोपी दूल्हा 13 दिसंबर को जेल भेजा जा चुका है,विवाह में शामिल हुए कई और भी जाएंगे जेल,पहचान में जुटी पुलिस,धर्म छिपा कर की थी शादी हिंदू युवती से
रुद्रपुर। धर्म छिपा कर हिंदू युवती की शादी कराने वाले बिचौलिया को पुलिस ने पिथौरागढ़ से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। आरोपी दूल्हा को पहले ही जेल भेज दिया है। पुलिस विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की पहचान कर रही है। जल्दी ही वह लोग भी सलाखों के पीछे जाएंगे। बता दें कि रुद्रपुर की घास मंडी निवासी एक युवक ने अपनी बहन की शादी दिल्ली निवासी अमन चौधरी के साथ 10 दिसंबर 24 को की थी। शादी भी हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई। 12 दिसंबर को युवती की ससुराल गये तो वहां पर नजारा देख लड़की पक्ष के होश उड़ गए। लड़की के भाई ने रुद्रपुर आकर पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। ससुराल वालों पर धर्म छिपा शादी करने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। लड़की पक्ष ने बिचौलिया संतोष प्रसाद पुत्र रमेश राम निवासी जक पुरान थाना पिथौरागढ व दूल्हा अमन चौधरी उर्फ अमन कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया। पुलिस ने दूल्हा अमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह के नेतृत्व में पुलिस शादी कराने वाले बिचौलिया संतोष प्रसाद को गिरफ्तार करने के लिए पिथौरागढ़ गई। पुलिस संतोष को गिरफ़्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी उन लोगों की पहचान कर रही जो शादी में हिंदू बनकर आए थे। पुलिस उन्हें जल्दी ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।