Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पति पर हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर कार्रवाई की, पुलिस ने जांच शुरू की

रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप की स्वास्तिक कालोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। तुलसी मंडल पत्नी हर्षित मंडल निवासी ग्राम जगदीशपुर पोस्ट कालीनगर दिनेशपुर ने कहा है कि उसकी पुत्री पार्वती मंडल का पूर्व में मुकेश मंडल से विवाह हुआ था। जिससे उसकी दो सन्ताने पुत्रियां भावना मंडल उम्र 3 वर्ष व दिव्या मंडल उम्र 2 वर्ष उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि पुत्री पार्वती मंडल का अपने पूर्व पति से तलाक हो गया था। मृतका की मां का आरोप है कि पुत्री पार्वती मंडल को राज पुत्र सुखवीर निवासी रम्पुरा रुद्रपुर हाल निवासी जनपथ रोड स्वास्तिक कालोनी, ट्रान्जिट कैंप ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और पार्वती मंडल से प्रेम विवाह कर लिया। पार्वती मंडल दोनो पुत्रियों को छोड़कर राज के साथ किराये को के मकान में रहने लगी।आरोप है कि पुत्री पार्वती मंडल के माध्यम से जानकारी हुई कि राज आये दिन उसे दहेज न लाने का ताना देते हुये मारपीट करता है। उसकी मेहनत की कमाई को अपने नशे में खर्च कर देता है। मना करने पर उसे बुरी तरह सें मारता पीटता था। तुलसी मंडल का कहना है कि उसे पुत्री पार्वती मंडल नेे बताया था कि राज नशा करता है तथा उसका कई लडकियों व औरतो से अफेयर है। मायके से दहेज लाने के लिये धमकाकर मारपीट करता था। 14 जनवरी को थाना ट्रांजिट कैंप से जानकारी मिली पार्वती फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब वहां पहुँचे तो देखा मृतका पुत्री पार्वती मंडल के हाथ एवं गले में चोट के निशान है। मृतका की मां ने बताया कि उसे पूर्ण विश्वास है पुत्री पार्वती मंडल की हत्या उसके पति राज ने अपने अवैध सम्बन्धों के चलते व दहेज की लालसा के कारण की है। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी पति राज के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also
Close