Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

गौवंश स्क्वाड टीम का खेड़ा में मांस की दुकान में छापा,प्रतिबंधित मांस के दुकानदार गिरफ्तार

मुकदमा दर्ज, जांच के लिए  सेंपल लिया गया

रुद्रपुर। गौवंश स्क्वाड टीम ने एक सूचना पर खेड़ा कालोनी में मांस की दुकान में छापेमारी की। टीम की कार्रवाई के चलते अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने दुकानदार को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित मांस बरामद किया। टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार को गौवंश स्क्वाड टीम को सूचना मिली कि खेड़ा कालोनी स्थित एक दुकान में प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है। सूचना पर टीम प्रभारी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में टीम ने खेड़ा कालोनी में मांस की दुकान पर छापा मारा। टीम प्रभारी के मुताबिक दुकानदार नईम उर्फ गंठा पुत्र अहमद हुसैन निवासी खेड़ा को गिरफ्तार किया और प्रतिबंधित गौ मांस 18 किलो बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि खेड़ा में नईम उर्फ गंठा की दुकान पर प्रतिबंधित गौ मांस बेचा जा रहा है। इसी सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की और प्रतिबंधित गौ मांस बरामद हुआ। नईम के खिलाफ कोतवाली में मामला पंजीकृत कराया गया। जांच के लिए सेंपल लिया गया है। टीम में हेड कांस्टेबल दीवान नाथ,हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, महेश राणा,राजकुमार, नीरज शर्मा आदि शामिल रहे। इधर गौवंश स्क्वाड टीम की कार्रवाई के चलते अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

Check Also
Close