Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

पूर्व विधायक ठुकराल की माता की तबियत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती

कुशल क्षेम पूछने वालों का लगा तांता

रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की माता दर्शना ठुकराल की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गयी। उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनकी कुशल क्षेम पूछने वालों का तांता लगा गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर दर्शना ठुकराल को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उनका रक्तचाप और धड़कन काफी बढ़ गयी थी। फिल्हाल उनका उपचार चल रहा है। ठुकराल की माता की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर तमाम लोगों ने अस्पताल पहुंचकर उनकी कुशल क्षेम पहुंची। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने भी अस्पताल में उनका हाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि पूर्व विधायक ठुकराल की माता गुरूवार शाम ऑडियो प्रकरण को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के घर गयी थी जहां उन्होंने आडियो प्रकरण को लेकर मीना शर्मा और अनिल शर्मा से बात की और उन्हें समझाते हुए उनसे माफी भी मांगी। लेकिन मीना शर्मा जिद पर अड़ी रही। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऑडियो में उनके लिए जो गलत टिप्पणी की गयी है उसके लिए वह माफ नहीं कर सकती। मीना शर्मा और अनिल शर्मा ने इस दौरान ठुकराल पर कई आरोप भी लगाये। बता दें कि मीना शर्मा ने ठुकराल के कार्रवाई को पुलिस को तहरीर दी है। वहीं ठुकराल ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऑडियो में आवाज किसकी है है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पायी है।

Check Also
Close