Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

मारपीट कर अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रक चालक को सड़क पर बेहरमी से पीटने का वायरल वीडियो को एसएसपी ने लिया था संज्ञान में

रुद्रपुर। थाना गदरपुर क्षेत्र एनएच 74 पर ट्रक चालक के साथ मारपीट कर अराजकता फैलाने वाली वायरल वीडियो को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संज्ञान में लेते ही पुलिस हरकत में आ गई और मारपीट करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। 19 दिसंबर 2024 को फरमान पुत्र मोहम्मद अहसान निवासी रसूलपुर हमीर थाना कोतवाली मैनाठेर मुरादाबाद, यूपी ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि नेशनल हाईवे पर कुछ लोगो ने उसके ट्रक को रोककर लाठी,डन्डों,रॉड से हमला कर उसके व उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 319/2024 U/S 115(2)/191(2)/351(2)/191(3) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया। मारपीट की वीडियो वायरल हो गई। वायरल वीडियो को एसएसपी ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाना पुलिस को अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के आदेश दिए। एसएसपी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर शान्ति व कानून व्यवस्था भंग करने वालों तथा अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीन लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। मारपीट में प्रयोग शामिल सामान बरामद किया। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही।
गिरफ्तार आरोपी सुबहानी पुत्र नन्हे हाजी निवासी ग्राम ललवारा थाना मेनाठेर मुरादाबाद,नौशाद पुत्र समशाद,सैफअली पुत्र समशाद।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर चौहान,एसआई बसन्त प्रसाद, मोहन बोरा, होमगार्ड दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।

Check Also
Close