Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

डीएम ने 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम ने सबसे पहले पीएसी पहुंचे,इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन, तीनों जगहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी,रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी देख जताई नाराजगी, कार्रवाई की चेतावनी

रूद्रपुर। 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ पीएसी परिसर, रोडवेज बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान रोडवेज बस स्टेशन पर गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जताई और शीघ्र व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। शनिवार को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया सुबह अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए निकले उनके साथ एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी,एसडीएम मनीष बिष्ट, एमनएनए नरेश दुर्गापाल, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ पीएसी 46 बटालियन, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण नेशनल गेम्स को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया। रोडवेज स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी देख डीएम भड़क गयी उन्होंने इस सम्बंध में एआरएम से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। इस दौरान एआरएम और स्टेशन मास्टर नदारद मिले। जानकारी लेने पर पता चला कि दोनों अकाश पर है। जिसके बाद डीएम ने कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों से जानकारी ली और नेशनल गेम्स की तैयारियों को समय पर दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके बाद डीएम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थायें देखी। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थायें ठीक करने को कहा।

Check Also
Close