Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

पंडरी में श्रमिकों के बीच विवाद में एक हत्या,आरोपी फरार

मौके पर एएसपी, कोतवाल समेत अन्य पुलिस के अधिकारी पहुंचे,मामला कोतवाली किच्छा क्षेत्र का, पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई रही

किच्छा। पंडरी में हुए विवाद में श्रमिक की पड़ोसी ने ही हत्या कर फरार हो गया । उसका शव झोपड़ी में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय
रामकिशन पुत्र मुखलाल निवासी ग्राम पंडरी राघवनगर किच्छा अपने परिवार के साथ रहता है। सरकारी भूमि पर एक झोपड़ी बना वहां अपने जानवर रखे थे। वह अपनी पत्नी कृष्णावती के साथ झोपड़ी में ही सो जाता था। उसका बाकी परिवार राघवनगर में ही रहता था। रात में उसका अपने पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ ही खाना भी खाया। रात में जब पत्नी कृष्णावती खाना लेकर आई तो रामकिशन ने उसे वापस भेज दिया। दोनों के बीच आपस मे झगड़ा हो गया। आरोप है कि रामकिशन की हत्या हो गई और उसे उसकी झोपडी में ले जाकर लिटा दिया। शनिवार सुबह जब कृष्णावती ने झोपड़ी में पहुंच कर रामकिशन को उठाने का प्रयास किया तो वह नही उठा। जिस पर कृष्णावती ने गांव में जाकर सूचना दी। मौके पर लोग पहुंचे तो रामकिशन के मुंह से खून निकलता देखा। जांच के बाद रामकिशन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसपी बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। जिस युवक से विवाद हुआ, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।

Check Also
Close