गौवंश स्क्वायड टीम की खेड़ा में नईम की दुकान पर कार्रवाई, 64 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद
दुकानदार गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। गौवंश स्क्वायड टीम ने खेड़ा कालोनी में स्थित दुकान में छापेमारी की। टीम ने दुकान से 64 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही औजार भी कब्जे में लिये। दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार को गौवंश स्क्वायड टीम को सूचना मिली कि खेड़ा कालोनी स्थित नईम दुकान में प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है। सूचना पर टीम प्रभारी प्रवीण सिंह टीम के साथ खेड़ा कालोनी में स्थित मांस की दुकान पर छापा मारा। टीम प्रभारी के मुताबिक दुकानदार नईम पुत्र सद्दीक निवासी खेड़ा को गिरफ्तार किया और दुकान से प्रतिबंधित 64 किलो मांस बरामद किया। उन्होंने बताया कि खेड़ा में नईम की दुकान पर प्रतिबंधित मांस बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की और प्रतिबंधित बरामद किया । नईम के खिलाफ कोतवाली में मामला पंजीकृत कराया गया। जांच के लिए सेंपल लिया गया है। टीम में हेड कांस्टेबल दीवान नाथ, प्रमोद कुमार,महेश राणा,राजकुमार आदि शामिल रहे। इधर गौवंश स्क्वायड टीम की कार्रवाई के चलते अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।