पत्नी से पीड़ित पहुंचा पुलिस की शरण में,पत्नी से बताया जान माल का खतरा
पुलिस से मदद की गुहार लगाई,दो वर्ष से प्रेमी के साथ रह कर मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया
रुद्रपुर। पत्नी से पीड़ित युवक मदद की गुहार को चौकी रम्पुरा पहुंचा। पीड़ित ने पत्नी से जान माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया। रविवार को क्षेत्र निवासी युवक ने चौकी रम्पुरा पहुंच पुलिस को आपबीती सुनाई। पीड़ित ने चौकी प्रभारी जीडी भट्ट को बताया कि उसकी पत्नी ने किसी अन्य युवक से प्रेम विवाह कर लिया है और उसे घर से निकाल दिया। आरोप लगाया है कि पत्नी प्रेमी से मिल कर मकान पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। उसने पत्नी व उसके प्रेमी से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि उसे घर से निकाल दिया है। वह इधर-उधर रह कर समय काट रहा है। पीड़ित ने अपने साथ किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं कर सकता। चौकी प्रभारी ने पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।