रूद्रपुर के ईशू भारती (यूएई )आबू धाबी में करेंगे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व
पहली वार वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहें है भारती
रुद्रपुर। शिव नगर रूद्रपुर के रहने वाले पेंचक सिलाट खिलाड़ी 24 वर्षीय ईशू भारती का चयन 55 किलो ग्राम भार वर्ग में भारतीय पेंचक सिलाट सीनियर टीम में अबू धाबी में होने जा रही 20वी सीनियर वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2024 हेतु चयन हुआ है। ईशू भारती पहली वार वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहें है।
पिछले दिनों दिनों उड़ीसा भुवनेश्वर में हुई सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 55 किलो ग्राम सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर 20वी वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप आबू धाबी के लिये चयनित हुए है
ईशु भारती के कोंच एवं पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड के महासचिव बबलू दिवाकर ने बताया की
चयन से पूर्व ईशू भारती ने 45 दोनों का स्पेशल ट्रेनिंग कैम्प भी लिया था हालाँकि इससे पहले ईशू भारती को उत्तराखंड सरकार द्वारा गोवा में हुए 37वे राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतने पर उत्तराखण्ड पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी भई दी गई अब तक सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 स्वार्ण एवं 1 कांस्य पड़क जीत चुका है वर्तमान में ईशू भारती दिवाकर स्पोर्ट्स एंड फिटनेस अकैडमी रूद्रपुर में सुबहा शाम पेंचक सिलाट का प्रशिक्षण ले रहा है खिलाड़ी के भारतीय दल में चयनित होने पर इण्डियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर येवले (सीईओ ) मोहम्मद इकबाल पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड के सचिव बबलू दिवाकर ने बधाई दी