थाना क्षेत्रों में पुलिस का ढाबा, होटलों और रेस्टोरेंट में चला संघन चैकिंग अभियान,शराब पीते मिले कई लोग,भगदड़
बिना हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग,नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई,संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों को भी रोक कर की गई पूछताछ
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बिना हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों में भी संघन चैकिंग की। इस दौरान पुलिस को कई रेस्टोरेंट पर शराब पीते लोग मिले। पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए चालान काटे। पुलिस ने रात को बिना किसी कारण सड़क पर घूमते मिले संदिग्धों को रोक कर पूछताछ की। साथ ही हिदायत दी कि रात को सड़क पर घूमते मिले तो सलाखों के पीछे भेजे जाओगे। बता दें कि एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर संघन चैकिंग अभियान चलाया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में चेकिंग की गई। शराब पीने और पिलाने वालों पर कार्रवाई की गई है।