Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराधराज्य

नवविवाहिता ने गौला पुल से नीचे कूदी,मृत्यु

मौके पर पहुंची पुलिस,शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को,मामला थाना पुलभट्टा क्षेत्र का,ढाई

किच्छा। नवविवाहिता की गौला पुल से नीचे कूदने से मृत्यु हो गयी। वह अपने भाई व पिता के साथ मायके जा रही थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलभट्टा पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक
सतुईया निवासी 22 वर्षीय नेहा पत्नी मो. आसिफ का विवाह ढाई माह पूर्व ही हुआ था। मंगलवार को नेहा का मन मायके जाने को हुआ तो उसने अपने भाई आमिर को फ़ोन कर के बुला लिया। जब आमिर वहां आया तो नेहा जल्दी चलने की जिद करने लगी। जिस पर आमिर ने अपने पिता अकील अहमद को फ़ोन कर बुला लिया। पिता अकील अहमद के वहा पहुंचने के बाद लगभग साढ़े तीन बजे वह तीनों एक बाइक पर बैठ सिरोलीकला के लिए चल दिये। बताया जा रहा है कि पुलभट्टा थाना पार करने के बाद नेहा ने उल्टी आने की बात कह कर बाईक रुकवा ली। नेहा उलटी करने के बहाने गौला पुल की रेलिंग पर गयी और जब तक वहां खड़े उसके पिता और भाई कुछ समझ पाते तब तक नेहा नीचे कूद गई। नेहा के गौला नदी के पुल बसे नीचे कूदने पर वहां हड़कंप मच गया। अकील अहमद ने अपने दामाद मो. आसिफ को सूचना दी तो वह भी वहां पहुंच गया। नेहा को पहले निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से रेफर करने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। तब तक नेहा ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रात में मोर्चरी भिजवा दिया। नेहा की शादी को ढाई माह का समय होने के कारण बुधवार सुबह तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटोला ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की। पुलिस विवाहिता के नदी में कूदने के कारणो की जांच कर रही है।

Check Also
Close