Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू: नोटिफिकेशन जारी; गैर मुस्लिम PAK, बांग्ला और अफगान शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी

केंद्र सरकार ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही यह कानून देशभर में लागू हो गया है। CAA को हिंदी में नागरिकता संशोधन कानून कहा जाता है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

नागरिकता संशोधन कानून की 3 बड़ी बातें…

1. किसे मिलेगी नागरिकता: 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इन तीन देशों के लोग ही नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।

2. भारतीय नागरिकों पर क्या असर: भारतीय नागरिकों से CAA का कोई सरोकार नहीं है। संविधान के तहत भारतीयों को नागरिकता का अधिकार है। CAA या कोई कानून इसे नहीं छीन सकता।

3. आवेदन कैसे कर सकेंगे: आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदक को बताना होगा कि वे भारत कब आए। पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेज न होने पर भी आवेदन कर पाएंगे। इसके तहत भारत में रहने की अवधि 5 साल से अधिक रखी गई है। बाकी विदेशियों (मुस्लिम) के लिए यह अवधि 11 साल से अधिक है।

Check Also
Close