राज्य
भूल भुलैया-3 के मुहूर्त का इनसाइड वीडियो:पूजा करती नजर आईं विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भी दिखाई दिए
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के फैंस को जिस घड़ी का इंतजार था आखिर वो आ गई है। दरअसल, कार्तिक आर्यन के फैंस काफी समय से उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग का इंतजार कर रहे थे। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अब मेकर्स ने फिल्म ‘भुल भुलैया 3’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म से जुड़े लोग पूजा करते नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन सहित सभी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी व्हीलचेयर पर बैठकर फिल्म के सेट पर पहुंचे जिन्हें देखकर फैंस चिंतित हुए हैं।