Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राजनीति

आखिर क्यों झांसी लोकसभा सीट पर ब्राह्मणवाद ? 17 में से 12 बार ब्राह्मण सांसद चुनाव जीते, एक नजर में झांसी लोकसभा सीट का इतिहास l

आखिर क्यों झांसी लोकसभा सीट पर ब्राह्मणवाद ? 17 में से 12 बार ब्राह्मण सांसद चुनाव जीते, एक नजर में झांसी लोकसभा सीट का इतिहास l

स्वतंत्रता के बाद से अभी तक 17 बार लोकसभा चुनाव हुए जिसमें झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से 12 बार ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव जीते लगभग तीन दशक तक झांसी लोकसभा सीट पर ब्राह्मणवाद रहा फिर सुजान सिंह बुंदेला दो बार सांसद रहे जो कि क्षत्रिय समाज से आते थे ,एक बार चंद्रपाल सिंह यादव ओबीसी समाज, एक बार प्रदीप जैन आदित्य जैन समाज, उमा भारती क्षत्रिय समाज से गैर ब्राह्मण सांसद रहे                                               और अब फिर अनुराग शर्मा ब्राह्मण लगातार दो बार भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए और इस बार एक तरफा बहुमत से दूसरी बार सांसद बनने की ओर अग्रसर हैं इनके पिता विश्वनाथ शर्मा भी 1980 में कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं । सिर्फ लोकसभा ही नहीं झांसी विधानसभा सीट से भी भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतारती आई है ।

अपने क्षेत्र की न्यूज़, कार्यक्रम एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 8299182728

Check Also
Close