आखिर क्यों झांसी लोकसभा सीट पर ब्राह्मणवाद ? 17 में से 12 बार ब्राह्मण सांसद चुनाव जीते, एक नजर में झांसी लोकसभा सीट का इतिहास l
आखिर क्यों झांसी लोकसभा सीट पर ब्राह्मणवाद ? 17 में से 12 बार ब्राह्मण सांसद चुनाव जीते, एक नजर में झांसी लोकसभा सीट का इतिहास l
स्वतंत्रता के बाद से अभी तक 17 बार लोकसभा चुनाव हुए जिसमें झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से 12 बार ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव जीते लगभग तीन दशक तक झांसी लोकसभा सीट पर ब्राह्मणवाद रहा फिर सुजान सिंह बुंदेला दो बार सांसद रहे जो कि क्षत्रिय समाज से आते थे ,एक बार चंद्रपाल सिंह यादव ओबीसी समाज, एक बार प्रदीप जैन आदित्य जैन समाज, उमा भारती क्षत्रिय समाज से गैर ब्राह्मण सांसद रहे और अब फिर अनुराग शर्मा ब्राह्मण लगातार दो बार भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए और इस बार एक तरफा बहुमत से दूसरी बार सांसद बनने की ओर अग्रसर हैं इनके पिता विश्वनाथ शर्मा भी 1980 में कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं । सिर्फ लोकसभा ही नहीं झांसी विधानसभा सीट से भी भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतारती आई है ।
अपने क्षेत्र की न्यूज़, कार्यक्रम एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 8299182728