Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

उत्तराखंड में निर्मित 12 दवाओं के सैंपल फेल, केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक ने अलर्ट जारी किया

देहरादून,ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार की दवा कंपनी शामिल

रुद्रपुर। जिन दवाओं से आप अपनी सेहत को ठीक करने की उम्मीद रखते हैं,वह आपकी जान भी ले सकती है। उत्तराखंड में निर्मित 12 दवाओं के सैंपल अधोमानक पाए गए हैं। जिस पर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएसओ) ने अलर्ट जारी किया है। इनमें देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर की निर्माण इकाईयों में निर्मित उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, न्यूरो, नेत्र रोग, गैस्ट्रोपेरेसिस, एसिडिटी आदि की दवाएं शामिल हैं। बीते माह भी उत्तराखंड में निर्मित 11 दवाओं के सैंपल फेल हुए थे।

बीते वर्षों में भारत में निर्मित कुछ दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। खासकर जांबिया और उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत को भारत में बनी – खांसी की दवा से जोड़ा गया था। जिसके बाद केंद्र ने निगरानी बढ़ा दी ■ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर माह दवाओं की जांच करा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन ने अप्रैल माह की जांच रिपोर्ट दव जारी की है। जिसमें देशभर में निर्मित की 50 दवाओं की गुणवत्ता मानकों के – अनुरूप नहीं मिली। इनमें उत्तराखंड ● में निर्मित 12 दवाएं भी शामिल हैं।

दिल्ली पटना में बिक रही नकली दवा
उत्तराखंड की एक फार्मा की नाम से दिल्ली व पटना में नकली दवा बेचीं जा रही है। सीबीएसई की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार दिल्ली व पटना की दुकानों पर डोम्पेरिडोन,नेप्रोक्सन सोडियम टैबलेट के सम्पैल लिए गए थे, दवा के भौतिक सत्यापन एवं विश्लेषण परीक्षण में पता चला है यह दवा नकली है, जिसपर कार्यवाही की जा रही है।

उत्पाद लाइसेंस निलंबित वापस मंगाईं दवाएं
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त एवं औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह ने बताया कि सीडीएसओ की रिपोर्ट मिली है। जिस संबंधित कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। जिन दवाओं के सैंपल अधोमानक मिले हैं, उन्हें बाजार से वापस मंगवा लिया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित बैच की दवाओं की बिक्री न होने पाए।

Check Also
Close