Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराधराज्य

3 राज्यों की पुलिस के लिए चुनौती बना कुख्यात 50 हजार का ईनामी लुटेरा सागीर को उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से दबोचा

गिरफ्तार ईनामी पर है उत्तराखंड में की एक लूट,अन्य राज्यों में 37 लूट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप,जेल की सलाखों के पीछे भेज कर ही रही उत्तराखंड पुलिस

 

रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी लुटेरे को दिल्ली से किया गिरफ्तार कर लिया । ईनामी की गिरफ्तारी को एसटीएफ एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले थी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली में दर्जनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात इनामी की गिरफ्तारी को 1 वर्ष से यूपी पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने को छिप रहा। उत्तराखंड एसटीएफ ने एक टीम को विशेष कार्य योजना बनाकर शातिर अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। एक सप्ताह पहले एसटीएफ को इस लुटेरे के संबंध में जानकारी मिली कि यह अपराधी वर्तमान में दिल्ली बाबूनगर मुस्तफाबाद दिल्ली थाना तरवाल नगर क्षेत्र में रह रहा। एसटीएफ की टीम को दिल्ली तरवाल नगर में भेजा। एसटीएफ ने ईनामी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जिला ऊधम सिंह नगर,उत्तराखंड एवं जिला मुरादाबाद यूपी पुलिस ने लुटेरे पर 25-25 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की थी| इस 50 हजार शातिर ईनामी सगीर पुत्र यासीन थाना टांडा जनपद रामपुर यूपी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है| जिस पर ऊधम सिंह नगर में 1, यूपी के मुरादाबाद, रामपुर के विभिन्न थानों में 30 एवं दिल्ली में 7 कुल 38 अभियोग अभियोग पंजीकृत है| मुरादाबाद के थाना कुंदरकी, थाना भोजपुर, थाना कटघर, थाना मैनाठेर, दिल्ली के पुलिस स्टेशन उत्तम नगर, पुलिस स्टेशन मंडावली, पुलिस स्टेशन गाजीपुर,पुलिस स्टेशन साउथ रोहिणी, पुलिस स्टेशन सैदनगली में कई लूट,चोरी जैसे जघन्य घटनाएं हैं। उन्होंने बताया कि
11 मार्च 23 को बाजपुर निवासी शेर मोहम्मद की बाईक रोककर दो बदमाशों ने डरा धमका कर उससे 50 हजार रुपए, मोबाईल, पर्स लूट कर फरार हो गए थे। मामला पंजीकृत कराया गया था। तब से वह फरार चल रहा था। एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। इसके साथ ही 27 मारच 23 को मुरादाबाद में लकड़ी ठेकेदार अख्तर हुसैन पुत्र एबेज निवासी कुंदरकी मुरादाबाद को दिन दहाड़े बदमाशों 1,70000 रूपये लूट लिए थे। जिस संबंध में थाना कुंदरकी में मुकदमा पंजीकृत किया गया | मुरादाबाद पुलिस ने भी 25 हजार का इनाम घोषित किया था। दोनों राज्यों की पुलिस गिरफ्तारी को लगी हुई थी। उत्तराखंड एसटीएफ ने ईनामी को दिल्ली से दबोच लिया। इस कार्रवाई में -इंस्पेक्टर अबुल कलाम,एसआई यादवेंद्र बाजवा,एसआई विद्यादत्त जोशी, एएसआई संजय मल्होत्रा,हेड कांस्टेबल संजय कुमार,महेन्दर नेगी, मोहन असवाल, वीरेंदर राणा आदि शामिल रहे।

Check Also
Close