रुद्रपुर गल्ला मंडी श्याम खाटू मंदिर से खाटू श्याम सालासर के लिए बस रवाना
पूर्व विधायक ठुकराल ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना
रुद्रपुर। रुद्रपुर गल्ला मंडी श्याम मंदिर से राजस्थान खाटू श्याम,सालासर बालाजी समेत कई रानी सती,मथुरा वृंदावन के लिए श्रद्धालुओं की एक बस रवाना हो गई। बस को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया। इसके बाद श्रद्धालु श्याम बाबा के जयकारों के साथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि श्री खाटू श्याम बाबा धाम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है । खाटू धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू जी के दर्शन के लिए जाते हैं ।उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में धार्मिक यात्रा का विशेष महत्व है। धार्मिक यात्रा से मन शुद्ध होता है और नई ऊर्जा का संचार होता है ।उन्होंने कहां कि धार्मिक यात्राओं से लोगों को धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और नए स्थान पर भ्रमण से नई नई जानकारियां प्राप्त होती हैं ।इस दौरान श्याम मंदिर के अध्यक्ष कैलाश गर्ग,सूरज ग्रोवर ,कमलेश कोली,ओम अग्रवाल ,वेद प्रकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, दीपक प्रजापतिज़ श्याम प्रजापति, बंटी कोली, विशाल मेहरा आदि मौजूद रहे।