Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक सर संघचालक मोहन भागवत पहुंचे पंतनगर एयरपोर्ट, पूर्व विधायक शुक्ला ने किया स्वागत

शुक्ला ने उन्हें बाबा नीम करौली महाराज की पुस्तक भेंट की

रुद्रपुर। आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत के पिथौरागढ़ जाते हुए हरित क्रांति की जननी पंतनगर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बाबा नीम करौली महाराज की पुस्तक भेंट की। जो भारतीय अध्यात्म और सेवा भावना का प्रतीक है।
बाबा नीम करौली महाराज की पुस्तक, जो उनके जीवन, विचारों और समाज को दिशा देने वाले आध्यात्मिक संदेशों का परिचायक है, भेंट करते हुए पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा, “यह पुस्तक बाबा के उन दिव्य संदेशों को समर्पित है, जो आज भी मानवता को सही दिशा में प्रेरित करते हैं। बाबा का दर्शन और उनके विचार हमें सदैव सत्य, सेवा और मानवता की ओर अग्रसर करते हैं। मोहन भागवत जी के आगमन से पंतनगर एयरपोर्ट का माहौल विशेष रूप से उत्साहित और ऊर्जावान रहा। इस अवसर पर संघ के अधिकारीगण भी उनके स्वागत के लिए उपस्थित थे। मोहन भागवत जी का यह दौरा सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके सानिध्य में समाज और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की भावना और प्रबल होती है। इस ऊपूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि ऐसे क्षण, जब हम अपने आदर्शों और प्रेरणास्रोतों के निकट होते हैं, हमारे जीवन को और अधिक सार्थक बना देते हैं।

Check Also
Close