Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

जी 20 सम्मेलन के दौरान उजाड़े गए व्यापारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया

प्रशासन पर झूठे वायदे कर व्यापारियों को गुमराह करने का आरोप,पुर्नवास करने की उठाई मांग, जनप्रतिनिधियों पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया

रूद्रपुर। लगभग दो वर्ष पूर्व रामनगर में आयोजित जी 20 सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन ने रोडवेज के सामने राम मनोहर लोहिया, नेहरू मार्केट, समोसा मार्केट के उजाड़े गये व्यापारियों ने गांधी पार्क के समक्ष शासन प्रशासन पर झूठे वायदे करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। रविवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में एकत्रित दुकानदारों ने पुर्नवास की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि जब से व्यापारियों को उजाड़ा गया है प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट, स्थानीय विधायक शिव अरोरा, डीएम उदयराज सिंह,एमएनए नरेश दुर्गापाल व निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह सहित अन्य तमाम अधिकारी व सत्तारूढ़ दल के कई नेता लगातार व्यापारियों को पुर्नवास कराने का आश्वासन देते रहे हैं। लेकिन अभी तक उजाड़े गये व्यापारियों को पुर्नवास नहीं किया गया। जो सभी नेताओं व अधिकारियों का व्यापारियों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया दर्शाता है। जिसे अब व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही व्यापारियों को पुनर्वास नहीं किया तो व्यापारी आन्दोलन शुरू करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की होगी। उन्होंने कहा कि मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने दीपावली से पूर्व व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवेटित करने का भरोसा दिया था जिससे व्यापारियों में उम्मीद जगी थी कि वह नये प्रतिष्ठान में दीपावली पर्व मनायेंगे। वह आश्वासन भी झूठा साबित हुआ। अब व्यापारी आश्वासनों पर कोई भरोसा न कर धरालत पर पुर्नवास चाहेंगे। इस दौरान व्यापारी इन्द्र जीत सिंह, हर्ष रावल, सुरेन्द्र तनेजा, आशु ग्रोवर आदि ने भी सम्बोधित किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में संदीप राव, श्याम सुन्दर ढ़ींगरा, राजीव जोशी, रवि गंभीर, राकेश कालड़ा,प्रशांत कुमार,दीपक ढ़ींगरा,जसवीर सिंह,अजय कक्कड़,अनिल कक्कड़, हरजिन्दर सिंह, सीताराम बत्रा,इदरीस अहमद, अमरजीत सिंह, हरीश जुनेजा, जगजीत सिंह, बलजीत सिंह, सुशील बाठला आदि व्यापारी मौजूद थे।

इंसेट

सोमवार को व्यापारी डीएम से मिलेंगे
रुद्रपुर। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि सोमवार को 11 बजे व्यापारियों को पुनर्वास करने की मांग को लेकर व्यापार मंडल जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट जाएंगे। व्यापार मंडल डीएम से मिल अपनी बात रखेंगे। उन्होंने बताया कि अगर व्यापारियों के हित में कोई निर्णय नहीं हुआ तो आगे रणनीति पर विचार किया जाएगा।

Check Also
Close