नेशनल ओलंपिक्स में डॉ शिवकी,डॉ नीरजा,डॉ मनोरंजन ने रुद्रपुर का परचम लहराया
रुद्रपुर। छत्रपति संभाजीनगर औरंगाबाद मे तीन दिवसीय आईएमए के तत्वाधान में आयोजित हुई आईएमए नेशनल डॉक्टर्स ओलंपिक्स 2024 में रुद्रपुर के डॉक्टर्स ने अपने शहर का नाम रोशन किया। 14,15,15 नवंबर 24 तक आयोजित हुई थी। तीनों डाक्टर का वापसी पर स्वागत किया गया। डॉ नीरजा पंत ने महिला वर्ग में गोला फेंक और तवा फेंक में स्वर्ण पदक जीते। जबकि डॉ मनोरंजन पंत ने पुरुष वर्ग में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक और 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते। इसके साथ ही डॉक्टर शिवकी ने महिला वर्ग में 100 मीटर फर्राटा में स्वर्ण और 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते।
यह जानकारी आईएमए रुद्रपुर अध्यक्ष डॉ रवि प्रकाश फुटेला और सचिव डॉक्टर नूतन दडॉ जैन ने दी।उन्होंने बताया कि समाज को स्वस्थ रहने की हिदायत देने वाले हमारे ये डॉक्टर्स अपनी कथनी पर खरे उतरने का जीता जागता उदाहरण हैं। नेशनल ओलंपिक्स में प्रतिभाग कर वापस लौटे तीनों चिकित्सकों का स्वागत किया गया।