किच्छा विधायक बेहड़ आनंदपुर मार्ग की दुर्दशा पर भड़के, समर्थकों के साथ धरने पर बैठे
बेहड़ ने जिम्मेदार स्टोन क्रशर के विरुद्ध करवाई की मांग करते हुए खनन विभाग की सांठ गांठ से अवैध खनन का लगाया आरोप
रुद्रपुर। आनंदपुर मार्ग की दुर्दशा पर भड़के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिम्मेदार स्टोन क्रशर के विरुद्ध करवाई की मांग करते हुए खनन विभाग की सांठ गांठ से अवैध खनन काआरोप लगाया। साथ ही वहां खड़े वाहन सीज करने की मांग की। गुरुवार को विधायक बेहड़ कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ नैनीताल स्टोन क्रशर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने सड़क की दुर्दशा के लिए स्टोन क्रशर को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखते हुए स्टोन क्रशर लगाए गए है। जिसके कारण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांवों को जोड़ने वाली सड़क में कुछ बचा नही है। उन्होंने कहा कि आये दिन गांव को जाने वाले लोग धूल मिट्टी फांकने को मजबूर है। विधायक बेहड का आरोप है कि स्टोन क्रशर संचालकों की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने अधिकारियों के मौके पर आकर स्टोन क्रशर संचालकों से लिखित आश्वासन न मिलने तक धरना समाप्त न करने का एलान किया। वहां पर धरने पर बैठे कार्यकर्ता खनन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे। समाचार लिखे जाने तक विधायक किच्छा का धरना जारी था और मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं पहुंचे थे।