बजरंग ऑटो सर्विस के स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टीम को निरीक्षण के दौरान दुकान पर बाल श्रमिक काम करते मिला
रूद्रपुर। श्रम विभाग,चाइल्ड लाइन, एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग एवं एनजीओ आईएसडी की संयुक्त टीम ने बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया। इह अभियान के दौरान ट्रांजिट कैम्प में एक दुकान पर बाल श्रमिक काम करता पाया गया। जिस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी की ओर से दुकान स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि रुद्रपुर क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एंव विनियमन) अधिनियम, 1986 यथा संशोधित अधिनियम, 2016 के अधीन बीते दिनों अभियान चलाया गया था। निरीक्षण के दौरान ट्राजिट कैम्प स्थित बजरंग आटो सर्विस पर एक बाल श्रमिक काम करता पाया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बजरंग ऑटो सर्विस के स्वामी मनीष पुत्र जयप्रकाश निवासी साहूकारा बिलासपुर रामपुर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।