Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

बजरंग ऑटो सर्विस के स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

टीम को निरीक्षण के दौरान दुकान पर बाल श्रमिक काम करते मिला

रूद्रपुर। श्रम विभाग,चाइल्ड लाइन, एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग एवं एनजीओ आईएसडी की संयुक्त टीम ने बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया। इह अभियान के दौरान ट्रांजिट कैम्प में एक दुकान पर बाल श्रमिक काम करता पाया गया। जिस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी की ओर से दुकान स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि रुद्रपुर क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एंव विनियमन) अधिनियम, 1986 यथा संशोधित अधिनियम, 2016 के अधीन बीते दिनों अभियान चलाया गया था। निरीक्षण के दौरान ट्राजिट कैम्प स्थित बजरंग आटो सर्विस पर एक बाल श्रमिक काम करता पाया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बजरंग ऑटो सर्विस के स्वामी मनीष पुत्र जयप्रकाश निवासी साहूकारा बिलासपुर रामपुर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also
Close