Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर किच्छा में कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक शुक्ला के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित किया

किच्छा। भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपने जनाधार और विकास के एजेंडे को और मजबूती प्रदान की है। इस अवसर पर किच्छा नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नगर के मुख्य चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी व्यक्त की। पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और महायुति की एकतरफा जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की महायुति सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जीत है। यह जनता के अपार विश्वास और हमारे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों को सिरे से नकारते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार के विकास कार्यों को चुना है। यह जीत उत्तराखंड की जनता के विकास के प्रति अटूट विश्वास और भाजपा की नीतियों की सफलता को दर्शाती है। शुक्ला ने इसे “नए भारत के निर्माण की ओर एक और कदम” करार दिया।
मिष्ठान वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, धर्मराज जायसवाल, संजीव सिंह,संदीप अरोरा, सतीश गुप्ता, क्रय विक्रय अध्यक्ष मूलचंद राठौर,कुलदीप बग्गा, नितिन फुटेला, विजय अरोड़ा, सुरेंद्र चौधरी, शरीफ मालिक, विनोद कोली, रामावतार अग्रवाल, नितिन वाल्मीकि,विशाल गुप्ता, केतन कालडा, दिलीप जीना, धनीराम,जानकी तिवारी, कमलेश राठौर,लता सिंह,शैली फुटेला, पूनम अग्रवाल,कविता मान, मधु गुप्ता, करुणा तिवारी, पारस अग्रवाल, चेतन गंगवार, पूरन भट, जावेद मलिक, शरीफ मलिक आदि मौजूद थे ।

Check Also
Close