राज्य
जनपद में पहुंचे पुलिस उपाधीक्षकों की सर्किल क्षेत्र में हुई तैनाती
जनपद में स्थानांतरित होकर आए पुलिस उपाधीक्षकों की सर्किल में तैनाती हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी को सीओ पंतनगर,वैभव सैनी को सीओ बाजपुर और दीपक कुमार को सीओ काशीपुर नियुक्त किया है। इसके अलावा एसएसपी ने वर्तमान में बाजपुर में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात एआर आर्य को सीओ पुलिस लाइन, आपरेशन और पर्यवेक्षक एसओजी बनाया है। एसएसपी सभी ने सीओ को निर्देश दिए हैं कि नई तैनाती स्थान पर चार्ज लें। बता दें कि शासन ने ऊधमसिह नगर में बाहरी जनपदों से तीन और एक पीएसी से सीओ के तबादले किए। इनमें अभी एक सीओ जनपद में नहीं पहुंचे हैं।