Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

जनपद में पहुंचे पुलिस उपाधीक्षकों की सर्किल क्षेत्र में हुई तैनाती

जनपद में स्थानांतरित होकर आए पुलिस उपाधीक्षकों की सर्किल में तैनाती हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी को सीओ पंतनगर,वैभव सैनी को सीओ बाजपुर और दीपक कुमार को सीओ काशीपुर नियुक्त किया है। इसके अलावा एसएसपी ने वर्तमान में बाजपुर में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात एआर आर्य को सीओ पुलिस लाइन, आपरेशन और पर्यवेक्षक एसओजी बनाया है। एसएसपी सभी ने सीओ को निर्देश दिए हैं कि नई तैनाती स्थान पर चार्ज लें। बता दें कि शासन ने ऊधमसिह नगर में बाहरी जनपदों से तीन और एक पीएसी से सीओ के तबादले किए। इनमें अभी एक सीओ जनपद में नहीं पहुंचे हैं।

Check Also
Close