ट्रांजिट कैंप पुलिस का काका कबाब एंड चिकन रेस्टोरेंट पर छापा,हड़कम्प, रेस्टोरेंट मालिक गिरफ्तार
पुलिस को देख शराब पी रहे लोगों ने बोतलें छोड़ लगाई दौड़,मौके से शराब की बोतलें बरामद की
रूद्रपुर। रेस्टोरेंट में बार की तरह शराब परोसने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट स्वामी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना ट्रांजिट कैंप के एसआई गणेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार रात शहर में कई जगहों पर कार्रवाई की। पुलिस नैनीताल रोड पहुंची तो सड़क किनारे स्थित काका कबाब एंड चिकन रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो वहां हड़कम्प मच गया और भगदड़ मच गई। शराब पी रहे कई लोग पुलिस को देखकर फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक मौके पर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। इसका लाईसेंस मांगने पर रेस्टोरेंट स्वामी लाईसेंस नहीं दिखा पाया। मौके से ब्लेंडर प्राईड की दो बोतलों के अलावा आधी बोतल रम, गिलासों में रखी हुई शराब,सोडा आदि सामान बरामद किया गया। कोतवाल मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने मौके से रेस्टोरें संचालक नितिन अनेजा पुत्र करतार चन्द निवासी हरि मंदिर गली रूद्रपुर को गिरफ्रतार किया है। उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में चालान की कार्रवाई की।