Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

सिडकुल में कंपनी के कर्मी से मारपीट कर स्कूटी लूटी,पुलिस में हड़कंप

पुलिस जुटी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में,अभी तक नहीं लगा सुराग,पुलिस का दावा लुटेरे चिन्हित, जल्दी पकड़े जाएंगे

रुद्रपुर। थाना पंतनगर की चौकी सिडकुल क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मी से मारपीट कर स्कूटी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित से जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। फिलहाल अभी तक पुलिस को खास सफलता नहीं मिली है। सिडकुल की एक कंपनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत रणधीर मूल निवासी गाजीपुर यूपी हाल ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहते हैं। शनिवार की रात कंपनी जाने के लिए स्कूटी से निकले। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने रणधीर को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी और स्कूटी छीन कर फरार हो गए। मारपीट में पीड़ित के होंठों पर चोटें आई। पीड़ित चौकी पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराया। स्कूटी लूटने की सूचना सुनते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से लुटेरे का हुलिया जाना। पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने स्कूटी लूटने वालों को चिन्हित कर लिया है। पंतनगर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुटेरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हें। जल्दी ही सलाखों के पीछे जाएंगे।

Check Also
Close