Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

फैक्ट्री कर्मी से स्कूटी लूटने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

रूद्रपुर। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ फैक्ट्री जा रहे सुपरवाईजर से मारपीट कर स्कूटी लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। रणधीर कुमार पुत्र रविन्द्र नाथ राम मूल निवासी गांव दृमलिकपुरा पोस्ट मूर्त हजीपुर, थाना भांवर कोल, तहसील मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर उप्र हाल निवार्सी जेपी नगर द्वितीय, जनपथ रोड फुलसुंगा ने पुलिस को बताया कि सिडकुल की एक कंपनी में कान्ट्रेक्ट सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है । 23 नवम्बर की रात्रि वह अपने कमरे से कम्पनी में जाने के लिए स्कूटी संख्या यूके06बीएच 5877 पर सवार होकर निकला था। बताया कि रास्ते में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। उससे उसकी स्कूटी को लूट ली । पुलिस ने रणधीर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

Check Also
Close