Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

एसएसपी की नई पहल,महिला सुरक्षा के दृष्टिगत यात्री वाहनों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे

यातायात चौपाल लगाकर वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, यातायात में सहयोग करने वालों को किया सम्मानित,30 यात्री वाहन और 18 टैक्सी वाहन में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की एक नई पहल पर आम-जनमानस की सुरक्षा “विशेषतया महिलाओं,बच्चों की सुरक्षा” की दृष्टिगत, यात्री वाहनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का अभियान शुरू किया गया। इसका शुभारंभ सोमवार को डीडी चौक पर आयोजित यातायात चौपाल के दौरान किया गया। इस मौके पर एसएसपी वहां मौजूद वाहन चालकों के अलावा अन्य लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और कहा कि इस अभियान को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य वाहन में बैठे व्यक्तियों खास कर महिलाओं,बच्चों की सुरक्षा, उनके सामान की सुरक्षा के साथ ही सडक दुर्घटनाओ के कारणों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने का है। इस अभियान के तहत 30 यात्री बसों व 18 टैक्सियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि भविष्य में यह अभियान जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आहवान किया। एसएसपी व एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारीयों ने वाहनों में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, सीओ सितारगंज बीएस चौहान,सीओ पंतनगर भूपेंद्र सिंह धोनी, सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट, यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या,टीएसआई धनपाल तनवार, सीपीयू दरोगा दिनेश चंद्र उप्रेती,एसआई सीपीयू सतपाल पटवाल,एसआई सीपीयू मुन्ना राम, चौकी प्रभारी बाजार जितेंद्र कुमार खत्री, दीपक भट्ट, योगेश चन्द्र,कैलाश सिंह,नंदन गोस्वामी, रविन्द्र सिंह,रवि कुमार, राजेश कुमार, गणेश धपोला, राजेंद्र कुमार, गजेन्द्र संभल, नारायण कुमार,बसंत,जीडी जोशी,पूरन बिष्ट,प्रकाश ढपोटी,मनीष पंत,कमल कुमार,सुमन, दिनेश कापड़ी अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Check Also
Close