राज्य
जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ गोस्वामी तबादला रुका
रुद्रपुर। जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार गोस्वामी का तबादले का आदेश रोक दिया गया है। इससे पहले डॉ. गोस्वामी का तबादला जिला अस्पताल बागेश्वर कर दिया गया था। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग की अपर सचिव अनुराधा पाल ने डॉ. संजीव को जिला अस्पताल रुद्रपुर में यथावत तैनात किए जाने के आदेश जारी किए हैं। डॉ गोस्वामी के यथावत के आदेश आने पर उन्होंने कार्य शुरू कर दिया।