गौवंशीय पशु को घायल कर गायब करने वाले के खिलाफ कार्रवाई को कोतवाली में प्रदर्शन
हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी
रूद्रपुर। गौवंशीय पशु पर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देने और बाद में गौवंशीय घायल पशु को गायब कर देने की घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को तहरीर सौंपी। रोषित लोगों का आरोप है कि प्रीत विहार कालौनी फाजलपुर- महरोला निवासी व्यक्ति ने गो वंशीय पशु को लोहे के धारदार भाला मारकर उसे घायल कर दिया। इस घटना की वीडियो में भी उपलब्ध है। उसके उपरान्त उक्त गो वशीय पशु वहाँ से गायब है। आशंका है कि भाला मारने वाले व्यक्ति ने घायल गो वंशीय पशु को गायब कर दिया है। गोवंशीय पशु के साथ जघन्य अपराध करने से हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और हिन्दू समाज में बहुत रोष व्याप्त है। उन्होंने आशंका जताई कि उक्त व्यक्ति पहले भी इसी प्रकार से गोवशीय पशुओं को घायल कर चुका होगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रचार प्रमुख विश्पेंद्र सिंह ने तहरीर देकर उक्त जघन्य कार्य करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुये घायल गोवंशीय पशु को बरामद करने की मांग की। इस दौरान विश्व हिंदू परिसर जिले गौ रक्षा प्रमुख सुल्तान सिंह, नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, राजेश पाल, विट्टू शर्मा, नन्हे चौहान, मनीष रघुवंशी, राकेश कश्यप, मुकेश मौर्य, कल्पना सक्सेना, अजय पाल आदि लोग मौजूद रहे।